घुटनों के दर्द की वजह से मै ठीक से खड़ी भी नहीं रह पाती थी ओर न तो ठीकसे चल पाती थी। पर आप ने मेरे पैरों का ऑपरेशन कर के मानो मुझे नयी ज़िंदगी दे दी , आज जो मै आराम से चल पा रही हूँ उसका सारा श्रेय आपको जाता हैं। आपकी सहजता, नम्रता, वाणी की मधुरता से जो भी आपके संपर्क में आएगा वह आपका ऋणी हो जाएगा।
Happy to inform you that yesterday while visiting several waterfalls close by I could climb nearly 400 feet high over about half kilometre walk on a gravely path, which had stones at places for short stretches. Also, had no pain later on. Only thing is my climbing stairs is not so smooth as normal.
मैं अमरनाथ सेठी योजना विहार दिल्ली में रहता हूँ, मुझे 8 साल से घुटने मे दर्द की समस्या थी| डॉ शेखर श्रीवास्तव जी से मैंने संपर्क किया, उन्होंने मेरे घुटनों के सर्जरी की सलाह दी| यहाँ संत परमानन्द अस्पताल मे मैं 25 तारीख हो भर्ती हुआ| सुबह मेरे दोनों घुटनों का ऑपरेशन हो गया, अगले दिन से मैंने walker के साथ चलना शुरू कर दिया
ऑपरेशन से पहले मैं हर काम के लिए बच्चो के सहारे के मोहताज था। Toilet के लिए भी मुझे बच्चो का सहारा लेना पड़ता था तथा दर्द के कारण मुझे रात भर नींद नहीं आती थी। Knee Replacement के बाद मैं अपनी सभी दिनचर्या के काम बिना दर्द के बड़ी आसानी से कर लेता हूँ मेरी यह सलाह हैं कि जिस किसी को भी इस ऑपरेशन कि जरुरत है वह इसे अवश्य कराए। मुझे तो इससे एक तरह से नई जिंदगी मिली हैं।
मैं घुटनों के दर्द से हताश होकर संत परमानन्द हॉस्पिटल में आया था, डॉ शेखर श्रीवास्तव ने मेरे दोनों घुटनों का एक साथ इलाज करके मेरी जिन्दगी के 15-20 साल वापिस लौटा दिए। उनकी दूरदर्शिता, हिम्मत और विश्वाश को देख के मुझे बहुत…
पहले मैं बहुत डर रही थी ऑपरेशन करवाने से पर सर्जरी के बाद मुझे पहले से बहुत आराम आया और चलने फिरने में तकलीफ नहीं हुई, पहले मैं उठ भी नहीं पाती थी। अब मैं अपना सारा काम खुद कर लेती हूँ,